कोटा। मंगलवार को राजस्थान दौरे को लेकर उदयपुर आए प्रधानमंत्री ने यहां हैंगिंग ब्रिज का रिमांड दबाकर लोकापर्ण किया था। हैंगिंग ब्रिज के लोकार्पण में शामिल हुए लोगों को वापस लेकर आ रही एक प्राइवेट ने राह चलते एक बच्चे की कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई। वहीं बस ने बच्चे के माता-पिता को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण वो घायल हो गए। उधर बच्चे की मौत के बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। लोगों में आक्रोश इतना था कि उन्होंने बस में आग लगा दी और देखते ही देखते पूरी बस आग के हवाले हो गई। उधर जमा हुए लोगों ने बच्चे की मौत के बाद मुआवजा देने की मांग की और जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को हैगिंग ब्रिज के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए रामंगंज मंडी इलाके के लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए एक प्राइवेट बस जैसे ही खैराबाद कस्बे में पहुंची उसने सडक़ पर चलते बच्चे को कुचल दिया। इसके बाद कस्बे के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने बस का आग के हवाले कर दिया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया। पुलिस ने बताया कि खैराबाद निवासी मुकेश माली और उनकी पत्नी सूरजबाई अपने 7 साल के बेटे अंकित के साथ रात को झांकियां देखने के लिए घर से निकले थे। तभी रास्ते में बस ने अंकित को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और मुकेश व उनकी पत्नी घायल हो गए।