शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले गुरु भी खेल रहे हैं शिष्यों की आबरू से

0
310

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में शिक्षक द्वारा बच्ची से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र के गुगडिय़ा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक द्वारा एक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने पर महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बहरोड़ बीईईओ ने ग्रामीणों से बातचीत कर समझाइश भी की लेकिन अध्यापक पर गुस्सा कर रही महिलाओं द्वारा दुबारा पीटाई की आशंका के चलते उसको बहरोड़ ले आया। उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों का कहना है कि अध्यापक श्रीचंद ने सात साल की बच्ची से अश्लील हरकत की है तथा आरोप लगाया अध्यापक पहले भी कई बार ऐसी हरकत कर चुका है। जानकारी के अनुसार सोमवार को अध्यापक ने एक सात साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। इससे घबराई हुई बच्ची ने मंगलवार को जब अपने परिजनों को स्कूल जाने से मना किया तो परिजन सोच में पड़ गए। उन्होंने बच्ची से पूछताछ की लेकिन उसने डर के चलते परिजनों को कुछ नहीं बताया। लेकिन इस हरकत को स्कूल के और बच्चों ने भी देखा था। जब परिजन मंगलवार को स्कूल पहुंचे और अन्य बच्चों से मामले की जानकारी ली तो उन्हे इस पूरे घटनाक्रम का पता चला। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित महिलाएं और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और अध्यापक को पकडक़र जबरदस्त धुलाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को ग्रामीणों के गुस्से से बचाकर उसे थाने ले आई है। वहीं दोषी अध्यापक को तुरंत एपीओ कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here