भीम कैशबैक योजना की अवधि सरकार ने मार्च तक बढ़ाई

0
531

नई दिल्ली। सरकार ने भीम कैशबैक योजना की अवधि अगले साल मार्च तक बढ़ा दी है। इस योजना के तहत भीम एप से भुगतान स्वीकार करने वाले दुकानदरों को 1,000 रुपये तक का प्रोत्साहन दिया जाता है। इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक नोट में कहा गया है कि दुकानदारों के लिए भीम कैशबैक योजना 31 मार्च, 2018 तक परिचालन में रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम एप से नकदीरहित भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए 14 अप्रैल को छह महीने के लिए यह योजना पेश की थी। इस योजना के तहत दुकानदारों को पहले 20 से 50 लेनदेन पर 50 रुपये का कैशबैक मिलता है। उसके बाद 950 रुपये तक अगले प्रत्येक लेनदेन पर दो रपये का कैशबैक दिया जाता है। भीम कैशबैक योजना की मासिक सीमा 1,000 रुपये की है। इस योजना के तहत शर्त यह है कि दुकानदार कम से कम 20 लेनदेन भारत इंटरफेस फार मनी भीम एप से करे। प्रत्येक भुगतान कम से कम 25 रपये होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here