धार्मिक स्थान के आगे डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में टकराव

0
333

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे रविवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई अखंड भारत यात्रा रैली के बाद धार्मिक स्थान पर डीजे बजाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लिए आमने-सामने हो गए। उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। उधर तनावग्रस्त माहौल के कारण लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बुलाकर शांति रखने की समझाइश की। वहीं उन्होंने दोनों पक्षों को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद कस्बे में शांति व्यवस्था के लिए सर्किल थाना क्षेत्र के थानाधिकारी सहित अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here