जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वाइन फ्लू से इस वर्ष अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी, वहीं जुलाई के अंतिम सप्ताह से लेकर 5 अगस्त तक 22 पॉजिटिव मामले सामने आए है। पॉजिटिव मामलो की बढ़ती संख्या से चतित चिकत्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने राज्य के सभी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए है कि यदि किसी मरीज की हालत अधिक खराब नजर आती है तो उन्हे स्थानीय अस्पतालों से तत्काल मेडिकल कॉलेजों से जुड़े बड़े अस्पतालों में भेजा जाए।