जयपुर। तीन दिन पहले बाड़मेर के बाद अब बांसवाड़ा में एक और मां अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां और एक बच्ची को बचा लिया गया। यह घटना जिले के गामडी गांव की है। सोमवार सुबह गांव वालों के देखते-देखते ही यह महिला बच्चों के साथ कूद गई। गांव वालों ने महिला और एक बच्ची को बाहर निकाल लिया, लेकिन दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।दोनों बच्चों की उम्र पांच से सात वर्ष के बीच है। महिला और बच्ची को अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के कारण अभी सामने नहीं आए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इससे पहले बाड़मेर में इसी तरह की घटना सामने आई थी, जिसमें एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई थी। इस घटना में तीनों की बच्चों की मौत हो गई थी हालांकि मां को बचा लिया गया था।