अंबेडकर जयंती पर PM ने लांच की आधार पे सेवा, लोगों को जोड़ने पर मिलेंगे पैसे

0
342

नागपुर। अंबेडकर जंयती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नागपुर पहुंचे। पीएम ने यहां अंबेडकर से जुड़े पवित्र स्थल दीक्षाभूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद नए भीम ऐप की लॉन्चिंग के मौके पर पीएम ने आधार पे सेवा शुरू की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग भीम ऐप को प्रमोट करेंगे उन्हें पैसा कमाने का मौका मिलेगा। अगर कोई भीम ऐप दूसरे को सिखाता है तो उसे 10 रुपए मिलेंगे वहीं अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान पर भीम ऐप से लेन-देन करेगा तो उसे 25 रुपए मिलेंगे। यह स्कीम 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी।डिजिधन मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादा कैश जीवन में भी महत्व रखता है तथा कम कैश से भी कारोबार चलाया जा सकता है। पीएम ने कहा कि अभावो के बीच प्रभावी जीवन जिया जा सकता है। पीएम ने कहा, ‘भ्रष्टाचार मिटाना है तो कैश का कम इस्तेमाल कीजिए। डिजिधन भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ सफाई अभियान है। एक युग था जब अंगुठा अनपढ़ होने का सूचक था, लेकिन दौर ऐसा बदला है कि अब सारी शक्ति इस पर आकर सिमट गई है। आपका फोन ही आपका बैंक बन जाएगा। भीम ऐप अर्थव्यवस्था का महारथी साबित होगा।’ प्रधानमंत्री ने बाबा साहब अंबेडकर की तुलना भगवान शिव से करते हुए कहा कि बाबा साहब ने ज़हर पीकर अमृत की वर्षा की। पीएम ने कहा कि 2022 तक कुछ कर गुजरने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि भले ही हमे देश के लिए मरने का मौका न मिला हो, लेकिन हमे देश के लिए जीने का मौका मिला है। पीएम ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हर गरीब आदमी के पास घर हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here