पाकिस्तान में भारतीय नौसेना के अधिकारी जाधव को सुनाई फांसी की सजा

0
571

इस्लामाबाद। भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में जासूसी करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। कुलभूषण जाधव को इस आरोप में मार्च 2016 में गिरफ्तार किया गया था। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने जाधव को यह सजा सुनाई। इसकी पुष्ठि सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने भी की है। आईएसपीआर के अनुसार जाधव को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) से जुड़ा माना गया है। इस खबर ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से जारी रिश्तों की कड़वाहट को और बढ़ाने का काम किया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को इस सम्बंध में समन भेजकर जवाब तलब किया। वहीं विदेश सचिव एस. जयशंकर ने इसे हास्यास्पद बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here