राजस्थान पोस्टल सर्किल ने 1577 ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकाली भर्ती

0
384

जयपुर। राजस्थान पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के 1577 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य औऱ इच्छुक उम्मीदवार 03 मई 2017 तक अॉनलाइन अावेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां एवं सूचनाएं –
पद का नाम – ग्रामीण डाक सेवक
कुल पद – 1577
वेतनमान – निर्दिष्ट नहीं है
समुदाय के अनुसार डाक:
यूआर: 919 पोस्ट
ओबीसी: 133 डाक
एससी: 246 डाक
अनुसूचित जनजाति: 279 डाक
अॉनलाइन अावेदन करने की अंतिम तिथि – 02 मई 2017
नौकरी स्थान – राजस्थान
अायु सीमा – 18-40 वर्ष
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को मान्यता दी गई 10 वीं कक्षा में केवल 4 अंकों की सटीकता के लिए प्रतिशत में प्राप्त होने वाले अंक ही मानदंड होंगे।
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हुअा होना चाहिए।
अावेदन कैसे करें – योग्य अौर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाइट https://indiapost.gov.in या http://www.appost.in/gdsonline फॉर्म 03.04.2017 से 02.05.2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद वेबसाइट लिंक अक्षम कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here