नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के जश्न में हजारों की थाली परोसे जाने पर भाजपा ने सख्त तेवर अपनाया है। दरसअल, केजरीवाल सरकार की पहली सालगिरह पर पार्टी ने जश्न मनाया था। इस कार्यक्रम में एक-एक थाली 12 हजार रूपये की परोसी गई थी। शुंगलू कमेटी ने इस कथित फिजूलखर्ची पर सवाल उठाए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई और एक वर्ष पूरे होने पर एक जश्न का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम केजरीवाल के घर पर 12 फरवरी, 2016 को आयोजित किया गया। इसमें पार्टी के विधायक, मंत्री व कार्यकर्ताआें ने शिरकत किया। इस कार्यक्रम में परोसी गई तीस थालियों में 12 हजार 20 रुपये प्रति थाली के हिसाब से तीन लाख 60 हजार 600 रुपये का भुगतान किया गया। इसमें 36 हजार 60 रुपये के सर्विस चाज समेत कुल चार लाख का बिल भुगतान किया गया। आक्रामक हुई भाजपा इस मामले का दिल्ली प्रदेश भाजपा ने जोरशोर से उठाया है। एमसीडी चुनाव के मद्देनजर भाजपा इस मुद्दे को कैस कराने की जुगत में है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि मैं हैरान हूं, मुझे भरोसा ही नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि ये मुझे लगा कि ये रकम 1200 रुपये प्रति प्लेट होगी, लेकिन ये 12 हजार रुपये से भी ज्यादा थी। ये जनता के पैसे का दुरुपयोग है। उधर, इस मामले में आप का कहना है कि ये आरोप बेबुनियाद हैं। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बिल जारी करने वाले वेंडर के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं। उनका कहना है कि जांच पूरी होने तक बिल नहीं चुकाया जाएगा।