जयपुर। राजधानी जयपुर के कानोता इलाके के पास पहाडिय़ों पर से एक ट्रैक्टर अचानक असंतुलि होकर पलट गया। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार झोण गांव में स्थित भौमिया मंदिर में ट्रैक्टर में सवार होकर जा रहे थे। वहीं पहाड़ी इलाके से गुजरते समय ट्रैक्टर असंतुलि होकर पलटी खा गया। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार सभी लोग पहाड़ी से उछलते हुए नीचे आ गिरे। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जबकि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों ने ही फोन कर इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद उन शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हे सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।