यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने में पिछे नहीं रहेगी योगी की टीम: मोदी

0
326

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने शनिवार को योगी सरकार पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि नई टीम उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद मोदी ने ट्वीट करके उन्हें तथा उनके सहयोगी मंत्रियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सेवा करने के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नई टीम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेगी। राज्य में विकास के नए रिकॉर्ड बनेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद चार राज्यों में सरकार बनाई है। उन्होंने कहा है कि भव्य और दिव्य भारत के निर्माण के हमारे अथक प्रयास जारी हैं। जनशक्ति नए और बदले हुए भारत के उदय की दिशा में मजबूती से काम कर रही है। उन्होंंने कहा है कि विकास हमारा उद्देश्य और मिशन है। जब उत्तर प्रदेश का विकास होगा तो भारत का विकास होगा। हम उत्तर प्रदेश के युवाओं का कल्याण और उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here