उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद से अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। योगी आदित्यनाथ के सीएम पद की शपथ लेते ही सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में दोनों पक्षों कोे बैठकर मामले को सुलझाने की बात कही है। इसके बाद से ही विवादित जगह पर राम मंदिर बनाने की चर्चा जोरों पर है। प्रदेश में एक मुस्लिम संगठन ने लखनऊ में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर अयोध्या में राम मंदिर बनाने का समर्थन किया है। श्रीराम मंदिर निर्माण मुस्लिम कार सेवक मंच संगठन के अध्यक्ष आजम खान ने ऐसे करीब 10 होर्डिंग्स इलाके में लगवाए हैं। ऐसा करने के बाद से ही आजम को कथित तौर पर जान से मारने की धमकियां मिलने लगी है। उन्होंने कहा कि फोन पर मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कहा जा रहा है कि अगर बोलना है तो मस्जिद बनाए जाने के पक्ष में बोलो नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।