उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से अवैध बूचड़खानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद झारखंड में भी अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इधर राजस्थान में भी नगर निगम कार्रवाई करने के लिए तैयार है निगम को इंतजार है तो बस सरकार के आदेश का, सरकार के आदेश के बाद राजस्थान में भी बचड़खानों पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी। जयपुर में सिविक कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि अप्रैल में करीब चार हजार दुकानें बंद कर दी जाएंगीं। हालांकि मीट विक्रेताओं ने दावा किया कि इन चार हजार दुकानों में से 950 दुकाने वैध हैं।
यह कार्रवाई बीजेपी शासित राज्यों में दोहराई जा रही है। मंगलवार को बीजेपी शासित राज्य उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश भी यही कार्रवाई कर रहे हैं। इन राज्यों में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में हरिद्वार की तीन, रायपुर की 11 और इंदौर में एक मीट शॉप को बंद कर दिया गया। हरिद्वार में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में सामने आया कि छह दुकानों में केवल तीन के पास ही वैध लाइसेंस था। वहीं छत्तीसगढ़ में रायपुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जोन-2 के कमिश्नर ने 11 दुकानों को तीन दिन में बंद करने को कहा है। अगर ऐसा नहीं होता तो उन्हें सील कर दिया जाएगा।
एक और बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश में इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने नियमों के उल्लंघन के चलते एक दुकान को बंद करने को कहा है।