इतने करोड़ में बिके हैं ‘ट्यूबलाइट’ के म्यूज़िक राइट्स

0
442

मुंबई। बाहुबली 2 के सेटेलाइट राइट्स 78 करोड़ में बिके हैं। वहीं अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 के सेटेलाइट राइट्स 110 करोड़ में बेचे गए हैं। इन ख़बरों के बीच अब सलमान की ख़ान की फ़िल्म ट्यूबलाइट के म्यूज़िक राइट्स बिकने की ख़बर आ रही है, जिसे जानकर आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि ट्यूबलाइट के म्यूज़िक राइट्स सोनी म्यूज़िक ने 20 करोड़ में ख़रीदे हैं। जी हां, जिस रकम में अनुष्का शर्मा की फ़िल्म फिल्लौरी बन गई थी, उतनी रकम में ट्यूबलाइट के म्यूज़िक राइट्स बिके हैं। ज़हन में ये सवाल उठना स्वाभाविक है, कि 20 करोड़ में अगर म्यूज़िक बिका है, तो इसमें क्या ख़ासियत है। आपको बता दें कि ये ख़ासियत जानकर आपको एक झटका और लगेगा, क्योंकि ट्यूबलाइट में सिर्फ़ तीन गाने हैं। बताया ये भी जाता है कि ये तीन कोई हीरो-हीरोइन के रोमांस वाले नहीं, बल्कि परिस्थितजन्य हैं। यानि गाने कहानी को आगे ले जाने के लिए इस्तेमाल किए गए हैं। ट्यूबलाइट इंडो-चाइनीज़ प्रोजेक्ट है, जिसे कबीर ख़ान डायरेक्ट कर रहे हैं। फ़िल्म में सलमान के साथ चीनी एक्ट्रेस झू झू लीड फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जबकि सलमान के छोटे भाई सोहेल ख़ान और स्वर्गीय ओम पुरी भी अहम किरदारों में हैं। इसी साल ईद पर रिलीज़ के लिए स्लेटिड ट्यूबलाइट के सिर्फ़ म्यूज़िक के राइट्स इतनी भारी रकम में बिके हैं, तो अंदाज़ा लगा लीजिए कि सेटेलाइट समेत बाक़ी राइट्स कितने में बेचे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here