नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए कई विषयों पर अपने विचार साझा किए। अपने कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम ने बांग्लादेश के नागरिकों को उनके स्वतंत्रता दिवस (26 मार्च) की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा, ’26 मार्च को बांग्लादेश का स्वतंत्रता दिवस है, बंग -बंधु के नेतृत्व में बांग्लादेशी जनता की अभूतपूर्व विजय पर मैं बांग्लादेश के भाइयों-बहनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए देता हूं। भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान की गाथा को हम शब्दों में अलंकृत भी नहीं कर पाएँगे। देश के युवाओं से अनुरोध है जब भी समय मिले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की समाधि पर जरूर जाएं। रवीन्द्रनाथ टैगोर, उनकी यादें, भारत और बांग्लादेश की साझी विरासत हैं। भारत – बांग्लादेश का एक मज़बूत साथी है, हम कंधे-से-कंधा मिलाकर पूरे क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास में अपना योगदान देते रहेंगे। भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु ये तीनों वीर आज भी हम सबकी प्रेरणा हैं। न्यू इंडिया न सरकारी कार्यक्रम है और न ही किसी राजनैतिक दल का घोषणापत्र। न्यू इंडिया सवा- सौ करोड़ देशवासियों का आह्वान है। सवा-सौ करोड़ देशवासियों की ये बदलाव की चाह, बदलाव का प्रयास ही है जो न्यू इंडिया की मजबूत नींव डालेगा। हर नागरिक अपने नागरिक धर्म और कर्तव्य का पालन करे, यही अपने आप में न्यू इंडिया की एक अच्छी शुरुआत बन सकता है। सभी देशवासी अगर संकल्प करें और मिलकर कदम उठाते चलें, तो न्यू इंडिया का सपना हमारे सामने सच हो सकता है। दो दिन के बाद चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, वर्ष प्रतिपदा, नव संवत्सर, इस नववर्ष के लिये आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।