पाक-बांग्लादेश से लगी अन्तरराष्ट्रीय सीमाएं जल्द होंगी सील- राजनाथ सिंह

0
336

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सीमा पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ लगने वाली भारत की अन्तरराष्ट्रीय सीमा को जल्द ही सील किया जाएगा। गृहमंत्री मध्य प्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ एकेडमी में बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट की पासिंग परेड में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा है कि बीएसएफ ने अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर तैनाती से संबंधित अपने नियमों में बदलाव किया है। अब बीएसएफ को पड़ोसी देशों में भी जाना जाता है। गृहमंत्री ने आगे कहा, हमने फैसला किया है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगने वाली भारतीय सीमाओं को जल्द से जल्द सील कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here