नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मोदी जी का प्रधानमंत्री चुना जाना और योगी आदित्यनाथ का यूपी का सीएम बनना 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ मेरे छोटे भाई जैसे हैं। पार्टी के फायर ब्रांड नेताओं में से एक उमा भारती ने कहा कि योगी विकास और राष्ट्रवाद को साथ लेकर चलेंगे। लेफ्ट दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वामपंथियों के गाल पर ये सबसे बड़ा तमाचा है। इस बीच विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण से पहले मीडिया से बात की। योगी आदित्यनाथ के सीएम चुने जाने पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है वे उसे पूरी तरह से निभाएंगे। साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिलकर काम करेंगे।