सेंसेक्स रिकार्ड 504 अंक उछला

0
291

मुंबई। उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत का असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला। होली की छुट्टियों के बाद खुले शेयर बाजार में सुबह से ही रिकॉड तेजी देखने को मिली। कारोबार में दिन भर तेजी बनाए रखी। अंत में बंबई शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 504.40 अंक उछलकर 29,450.06 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 152.45 अंक चढक़र 9,087 अंक के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए बंद हुआ। शेयर बाजार में सुबह से ही तेजी ने अपना रूख दिखाया था जब बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 491 अंकों की बढ़त के साथ 29437.23 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 615.70 अंक चढकऱ 29561.93 अंक पर पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here