जयपुर। राजधानी जयपुर के चाकसू में एक रेडीमेड शॉप के ताले तोडक़र चोर लाखों के कपड़े व नगदी ले उड़े। जानकारी के अनुसार चाकसू बजार गांधी स्मारक रोड पर स्थित एक कपड़ों की दुकान का ताला तोडक़र चोर दुकान में घुस गए। चोर दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े और गल्ले में रखे करीब 80 हजार रुपए लेकर वहां से फरार हो गए। मामले की जानकारी तब लगी जब दुकान का मालिक मंगलवार सुबह दुकान पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दर्जी की दुकान से भी हजारो का माल पार:
वही तहसील के पास स्थित एक दर्जी की दुकान को भी चोरो ने बीती रात अपना निषाना बनाया। सब इन्सपेक्टर कैलाष ने बताया कि दुकानदार के अनुसार चोर दुकान से 25 डेस व 20 पेन्ट लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस चोरो की तलाष में जुटी हुई हैं।