बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश के साथ पड़े ओले

0
294

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में होली के त्याहार से पहले मौसम का मिजाज बदल गया है। मार्च के महीने में गर्मियां शुरू हो जाती हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी की वजह से एक बार फिर ठंड वापस लौट आई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और शाम होते- होते दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई। बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में ओले भी पड़ हैं। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुसार सरसों व गेहूं की फसलों के लिए यह बारशि और ओलावृष्टि नुकसानदायक है। आम के फल के लिए भी यह बारिश नुकसानदेह साबित होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की आशंका है। शनिवार तक मौसम का रुख यही रहेगा। बता दें की जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान पहलगाम और राज्य के कई अन्य ऊंचाई इलाकों में बर्फबारी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here