जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने प्रदेश में नकली दवाओं पर कड़ी नजर रखकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। सराफ ने बताया कि गत दिनों कैडिला कंपनी की दवा स्किन लाईट क्रीम 20 ग्राम के नकली होने की औषधि नियंत्रण संगठन के नकली दवा प्रकोष्ठ को सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र कार्यवाही की गयी। फिल्म कॉलोनी स्थित फर्म शिप्रा मेडिकल का निरीक्षण भी कराया गया और वहां मिली नकली संदेहास्पद दवा का नियमानुसार नमूना लिया एवं शेष स्टाक को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि शिप्रा मेडिकल ने श्रीगंगानगर की मै. न्यूमेडिसन पॉइंट्स से नकली दवा क्रय करना बताया। उन्होंने बताया कि तीन फर्मों के विरूद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गयी है।