मुंबई। महाराष्ट्र नगरपालिका के चुनाव परिणाम आने और उसमे किसी के स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाने के एक दिन बाद केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा शिवसेना और भाजपा को एक साथ आने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। गडकरी ने कहा, ऐसी परिस्थिति बनी है कि फिर से दोनों पार्टी के एक साथ आने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं है। उन्होंने आगे कहा, इस मुद्दे पर अंतिम फैसला राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लेना है। दोनों ही परिपक्व हैं और मैं इस बात से पूरी तरह आश्वस्त हूं कि सही फैसला लिया जाएगा। एक टीवी चैनल को गडकरी ने कहा, मैं ऐसा महसूस करता हूं कि दोनों पार्टियों को यह फैसला अपनी सूझबूझ और परिपक्वता के साथ लेना है। उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र सामना के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर लगातार किए जानेवाले हमले की ओर इशारा किया और कहा, अगर उन्हें भाजपा के साथ दोस्ती बनाए रखनी है तो फिर सामना में जो लिखा जा रह है उसे देखने की जरूरत है। कैसे यह दोस्ती बनी रह सकती है जब सामना में प्रति दिन प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ चीजें लिखकर उनका अपमान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं कि ऐसी बातों को दरकिनार किया जाना चाहिए था इसके अलावा भाजपा और शिवसेना के बीच किसी और बातों को लेकर कोई मतभेद नहीं है।