लंदन। अगर आप भी सोचते हैं कि फेसबुक पर किसी बीमार बच्चे की तस्वीर को लाइक और शेयर करने से फेसबुक उसके इलाज का खर्च उठाने लगेगा, तो संभल जाइए। फेसबुक ने इस तरह की पोस्ट करने वाले दो लोगों के अकाउंट डिलीट कर दिए हैं। इन दोनों ने एक बच्चे की तस्वीर चुराकर उसके नाम से झूठी पोस्ट की थी। बच्चे की मां की शिकायत पर फेसबुक ने यह कदम उठाया। महिला ने शिकायत में कहा था कि उसके बच्चे की तस्वीर चुराकर उसके साथ गलत संदेश प्रसारित किया जा रहा है। महिला ने बताया कि उनका बच्चा जब एक वर्ष का था, तब उसे गंभीर चिकनपॉक्स हुआ था। उसी समय की तस्वीर को दो लोगों ने यह लिखते हुए पोस्ट किया कि इस बच्चे को कैंसर है। पोस्ट में लिखा था कि इस तस्वीर को लाइक और शेयर कीजिए। ऐसा करने पर फेसबुक उस बच्चे के परिवार को इलाज के पैसे उपलब्ध कराएगा। महिला की शिकायत के बाद फेसबुक ने पोस्ट करने वाले दोनों अकाउंट डिलीट कर दिए। माना जा रहा है कि अपने यूजर्स को स्वस्थ माहौल देने और आपत्तिजनक पोस्ट से बचाने के लिए साइट पर यह कदम उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक, आपत्तिजनक ट्वीट को खास तरीके से हटाया जा रहा है। ट्वीट करने वालों को यह ट्वीट दिखाई देता रहता है, लेकिन अन्य किसी यूजर को वह नहीं दिखता। हालांकि कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके गैर आपत्तिजनक ट्वीट भी बिना जानकारी के गायब हो गए। यूजर्स को स्वस्थ माहौल देने के प्रयास में लगे ट्विटर ने घोषणा की है कि एक बार प्रतिबंधित कर दिए गए लोग साइट पर दोबारा नहीं आ सकेंगे।