राजस्थान: पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने किए 41 DSP के ट्रांसफर

0
316

जयपुर। राजस्थान राज्य के जयपुर पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने शनिवार को डीएसपी के तबादलों के लिए आदेश दिए है। इस आदेश के जरिए 41 डीएसपी के तबादले किए गए हैं। वहीं इस आदेश के साथ फरवरी के पहले सप्ताह में जारी की गई तबादला सूची में शामिल पांच डीएसपी के तबादलों को निरस्त कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार ओम प्रकाश मीणा सीओ, दरगाह, (अजमेर), छुग सिंह सीओ, ब्यावर, (अजमेर), नानू राम मीणा डीएसपी, लीव रिजर्व, अजमेर रेंज, राम सिंह चौधरी सीओ, आसींद, जिला भीलवाड़ा, गिरधारी लाल शर्मा/रामेश्वर प्रसाद डीएसपी, एसओजी, जयपुर, किशोरी लाल/माडुराम सहा. कमा. छठीं बटालियन, आरएसी धौलपुर, विजय कुमार/शिवदान डीएसपी, पीटीएस, किशनगढ़ (पदोन्नति), सुरेश कुमार/मालाराम डीएसपी, साइबर क्राइम (एससीआरबी), जयपुर (पदोन्नति), अमित आल्हा डीएसपी, एटीएस, जयपुर, मांगीलाल राठौड़/ कालूराम एसीपी (मु), जोधपुर आयुक्तालय, राजेंद्र सिंह डागुर डीएसपी, सीआईडी, एसएसबी जोन, भरतपुर, अहमद शरीफ डीएसपी, एससी-एसटी सैल, नागौर, पूनम सिंह विश्नोई डीएसपी, पीएमडीएस, बीकानेर, नरेंद्र चौधरी डीएसपी, आरपीटीसी, जोधपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत डीएसपी, आरपीए, जयपुर, गोपाल लाल मीणा डीएसपी, एसडीआरएफ, अजमेर, गोपाल लाल वर्मा एसीपी, कंट्रोल रूम, जयपुर आयुक्तालय, हवा सिंह डीएसपी, लीव रिजर्व, जयपुर रेंजए हुकुमसिंह सीओ चूरू, रामकल्याण मीणा सीओ रामगंजमंडी (कोटा ग्रामीण), भोजराज सिंह सीओ इटावा (कोटा ग्रामीण), श्योराज मल मीणा डीएसपी (यातायात) कोटा शहर, शैतान सिंह सीओ, प्रतापगढ़, देवानंद सीओ संगरिया, जिला हनुमानगढ़, वेद प्रकाश शर्मा सीओ सरदारशहर, (जिला चूरू), सहदेवसिंह कड़वासरा डीएसपी, लीव रिजर्व, बीकानेर रेंज, रोहिताश शर्मा डीएसपी, जीआरपी कोटा, जगदीश सिंह राव : सीओ नसीराबाद, (अजमेर), मोटाराम बेनीवाल सीओ, किशनगढ़, (अजमेर), हरफूल सिंह सीओ, फलोदी (जोधपुर ग्रामीण), भवानी सिंह सीओ, सिरोही, तेज सिंह डीएसपी, लीव रिजर्व, जोधपुर रेंज, प्रवीण सुंडा सीओ, घाटोल, (बांसवाड़ा), सवाई सिंह भाटी सीओ, सागवाड़ा, (डूंगरपुर), अनिल कुमार मीणा सीओ, मकराना, जिला नागौर, महेंद्र सिंह हरसाना डीएसपी, पर्यटन विभाग, जयपुर (प्रतिनियुक्ति), देवाराम सीओ, रेवदर, (सिरोही), वीराराम चौधरी डीएसपी, एससी-एसटी सैल, (सिरोही), रामजीलाल चौधरी सीओ, लक्ष्मणगढ़ (अलवर), मंजीत सिंह डीएसपी,लीव रिजर्व, सीआईडी एसएसबी, जयपुर, प्रभातीलाल सीओ, नवलगढ़ (झुंझुनूं)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here