राकेश रोशन की अपकमिंग मूवी में साथ नजर आ सकते है अक्षय- रितिक

0
472

मुंबई। सिनेमा का वो भी एक क्या दौर था जब फिल्म बनाने वाले दो सुपरहिट हिरो को अपनी फिल्म में मुख्य किरदारों में दिखाते थे। ये स्ट्रैटजी एक हद तक सफल भी रहती थी। क्योंकि उस दौर में फिल्मों को हिट जाने का अपना ही मजा था। इस तरह की स्ट्रेटजी 80 और 90 के दशको की फिल्मों में खूब देखनें को मिल सकती है। कुछ इसी तरह का दौर लेकर आ रहे है राकेश रोशन। जी हां बॉलीवुड के दो नामी और दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार और रितिक रोशन की जोड़ी दर्शको को बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। खबरो के मुताबिक राकेश रोशन एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे है जिसकी कहानी दो अभिनेताओं वाली है। गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार की और रितिक रोशन की बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई है। अक्षय की फिल्म जॉली एलएलबी और रितिक रोशन की काबिल को कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है। दोनो ही अभिनेताओं की फिल्म में अभिनय को भी बहुत सराहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here