नई दिल्ली। भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच खेलने आई बांग्लादेश की टीम को 208 रनों से हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह ऐतिहासिक जीत है। वह लगातार छठी टेस्ट सीरीज जीतकर इस मामले में सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए हैं। सोमवार सुबह बांग्लादेशी बल्लेबाज शाकिब उल हसन 22 रन के निजी स्कोर पर जडेजा के हाथों आउट हुए। उन्हें पुजारा ने कैच कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। इसके बाद आर. अश्विन ने रहीम को जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। मुशफिकुर रहीम 23 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद शब्बीर रहमान को 22 रन के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश को छठा झटका दिया। इसके बाद इशांत ने महमूदुल्लाह को 64 के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर के हाथों कैच करवा कर बांग्लादेश का सातवां विकेट लिया। इसके बाद जडेजा ने मेहदी हसन को 23 के स्कोर पर साहा के हाथों कैच करवाकर बांग्लादेश को आठवां झटका दिया। तैजुल इस्लाम को 06 रनों के निजी स्कोर पर जडेजा ने लोकेश राहुल के हाथों कैच करवाकर टीम को नौवीं सफलता दिलाई। अश्विन ने तस्कीन अहमद को पगबाधा आउट कर बांग्लादेश की टीम को समेट दिया।