स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: पेट के कीड़े मारने की दवाई पीने से 40 बच्चे हुए बीमार

0
480

करौली। राजस्थान के करौली जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को एक स्कूल में पेट के कीड़े मारने की दवा पिलाने के बाद स्कूल के 40 बच्चे बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान कासरौली गांव में स्कूली बच्चों को पेट के कीडे मारने के लिए दवा पिलायी गयी थी। उन्होंने बताया कि दवा देने के बाद कुछ बच्चों में उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। इस पर तत्काल उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों का गठन कर बच्चों के उपचार करने के निर्देश दिए है और फिलहाल स्थिति में सुधार है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और इनमें से कई की हालत सामान्य है। उल्लेखनीय है कि स्कूली बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलने के बाद अभिभावकों की भीड़ अस्पताल में एकत्रित हो गई और सभी अपने बच्चों की कुशलक्षेम जानने के लिए बेचेन हो गए। बीमार बच्चों की उम्र आठ से 12 वर्ष तक की बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here