गुरूग्राम में दिनदहाड़े 32 किलो सोने की लूट

0
342

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में करीब 32 किलो सोने की बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से 32 किलो सोना और करीब आठ लाख रुपए नकद लूट लिए गए हैं। दोपहर में मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी की गुरुग्राम स्थित ब्रांच में 7-8 बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। लूटे हुए सोने की कीमत करीब 9 करोड़ बताई जा रही है। पिछले 6 महीने में मणप्पुरम गोल्ड ऑफिस की किसी शाखा से सोने की लूट की यह छठी घटना है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को करीब 12 बजे गुरुग्राम के शहर थाना इलाके के न्यू रेलवे रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस की शाखा में सात से आठ हथियारबंद बदमाश दाखिल हुए। बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने इस दौरान सीसीटीवी को बंद करने की भी कोशिश की। लूट का विरोध कर रहे बैंक के सुरक्षाकर्मी मुकेश और बैंक में मौजूद एक ग्राहक को बदमाशों ने चाकू मारा जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here