20 फरवरी को होगी आइपीएल की नीलामी, 76 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

0
392

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 2017 सत्र के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इस दौरान 76 खिलाडिय़ों की बोली लगेगी, जिसमें 28 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने आइपीएल की नीलामी की तारीख की घोषणा की, जो खिलाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख थी। वास्तव में नीलामी चार फरवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन लोढ़ा समिति की सिफारिशों का क्रियान्वयन नहीं करने की वजह से सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को उनके पदों से हटाने के बाद नीलामी की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा। बीसीसीआइ के प्रशासकों की समिति की बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि आइपीएल नीलामी का आयोजन जल्द से जल्द कराया जाए। आइपीएल की शुरुआत इस साल पांच अप्रैल से होगी। बीसीसीआइ ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नीलामी के लिए 750 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कहा गया, ‘2017 सत्र के लिए आइपीएल फ्रेंचाइजियों के पास अधिकतम 144.33 करोड़ रुपये होंगे। टीम अधिकतम 27 खिलाड़ी खरीद सकेंगी, जिनमें नौ विदेशी शामिल होंगे। सबसे ज्यादा 23.35 करोड़ रुपये किंग्स इलेवन पंजाब के पास हैं। दूसरे नंबर पर 23.1 करोड़ रुपये दिल्ली डेयरडेविल्स के पास हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here