अक्षय कुमार ने प्रियंका चोपड़ा से अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी

0
676

मुंबई। बॉलीवुड में लिंकअप, ब्रेकअप, पैचअप बहुत ही आम है। कभी अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बीच भी उनके नजदीकियों को लेकर बॉलीवुड में बहुत बातें होती थीं। उसके बाद,उनके बीच दरार की भी खबरें आयीं। लगभग बारह साल बाद अपने उस रिश्ते पर बोलते हुए अक्षय कुमार ने साफ़ कर दिया है कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है। चर्चित टीवी शो ‘आप की अदालत’ में जब रजत शर्मा ने अक्षय कुमार से पुछा कि क्या आपने प्रियंका के साथ कभी काम ना करने की कमस खाई थी? इस पर अक्षय ने कहा, ‘ऐसी कोई बात नहीं है, मैंने प्रियंका के साथ पांच फ़िल्में की थीं। रानी मुखर्जी के अलावा मैंने सारी हीरोइनों के साथ काम किया है। अगर मौका मिले तो मैं जरूर प्रियंका के साथ काम करूंगा।’ जब उनसे इसके बारे में थोड़ा और पूछा गया तो अक्षय ने कहा, ‘प्रियंका को यहां बुलाकर पूछिए कि क्या उन्हें मुझसे कोई प्रॉब्लम है।’ कहा जाता है कि शादीशुदा अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जब अक्षय-प्रियंका के रिश्ते की बात सुनी तो वो काफी नाराज़ हुईं और तभी अक्षय ने तय कर लिया था कि वो कभी प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे। अक्षय-प्रियंका आखिरी बार 2005 में ‘वक्त’ में साथ दिखे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here