चाकसू (जयपुर)। बजट 2016-17 की विभागवार राज्य स्तरीय समीक्षा रिपोर्ट की प्रस्तुत। चाकसू को सेटेलाइट हॉस्पिटल, मोर्चरी व स्टेट हाइवे देने की गिनाई उपलब्धि। अप्रैल में शूरू होगा स्टेट हाइवे का कार्य। कस्बे में सरकारी महाविद्यालय व रिको क्षेत्र की जल्द घोषणा का दिया आस्वासन। स्थाई रेन बसेरे के लिए 25 लाख रूपये स्वीकृत। जल्द लगेंगे मुख्य चौराहो पर सिसिटीवी कैमरे। कस्बे में सीवर लाइन अभी भी रहेगी सपना। जनसंख्या अनुपात बना रोड़ा। जिला महामंत्री कैलाश शर्मा, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, देहात अध्य्क्ष बाबूलाल चौधरी, नगर अध्य्क्ष अम्बालाल यादव, भाजपा पार्षदो सहित पत्रकार बंधु रहे मौजूद।