शिवदासपुरा (जयपुर)। देर रात करीब 2.30 बजे ट्रक ने मारी ऑल्टो को टक्कर, ऑल्टो में सवार 3 की मौत 2 गंभीर घायल। चाकसू लिंक रोड बाइपास की घटना। शादी में शरीक होकर टोंक की तरफ से लौट रहे थे जयपुर, ट्रक चालक गाड़ी सहित मौके से फरार। पुलिस जुटी ट्रक की तलाश में। थानाधिकारी नरेंद्र पारीक ने बताया प्रीति गुप्ता 44 गाजियाबाद, विवेक गुप्ता 40 नोएडा हुए घायल वही प्रतीक 25 गाजियाबाद, स्म्रति 23 यूपी, प्रसालि वर्मा 18 गुड़गांव की मौके पर हुई मौत। पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाये महात्मा गांधी अस्पताल।