चाकसू – सीताराम खीची बने नगरपालिका उपाध्यक्ष, भाजपा प्रत्याशी बेगम बानो को 5 मतो से हराया

0
48

चाकसू। सोमवार को नगरपालिका चाकसू परिसर में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सीताराम खीची ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की है। कांग्रेस की ओर से समर्थन देकर उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाये गये निर्दलीय पार्षद सीताराम खीची ने भाजपा की प्रत्याशी बेगम बानो को 5 मतो से पराजित कर दिया। मतदान समाप्त होने के
बाद निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश सहारन ने जैसे ही खीची के विजेता होने की घोषणा की पूरे कांग्रेस खेमे व
समर्थको में खुशी की लहर दौड गई। समर्थको ने जीत का जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की और विधायक वेदप्रकाश
सोलंकी जिंदाबाद के नारे लगाये। सीताराम खीची की जीत पर नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश बैरवा ने खीची को
जीत की बधाई दी। इसके बाद कांग्रेस कार्यालय पर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी सहित नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश
बैरवा व नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन सीताराम खीची ने अपना संबोधन देते हुए जनता का आभार व्यक्त किया और
चाकसू के विकास में कोई कसर नही छोडने का वचन दिया। इस दौरान पूर्व पालिका चेयमैन राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व पार्षद कविता गुर्जर, रामेश्वर मामोड़िया, नवनिर्वाचित पार्षद विक्रम सांवरिया, फरहा बानो, मोहम्मद साहिद, रफीक खॉन, निर्मल कुमार, मो. आसिफ, मो. अमजद, सलमा खॉन, वसीम खॉन, शौकिन गुर्जर, जुगलकिशोर राजावत, ममता गुर्जर, ललिता सैनी, सत्यनारायण शर्मा सहित कांग्रेस खेमे के सभी पार्षद मौजूद रहे।
भाजपा से एक ओर निर्दलीय कांग्रेस में हुआ शामिल – सोमवार को हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा
को एक ओर बडा झटका लगा। चेयरमैन पद के लिए रविवार को जहॉ भाजपा के पक्ष में 16 वोट पडे वही
सोमवार को उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा को 15 ही वोट मिले। वार्ड 19 की निर्दलीय पार्षद सलमा खॉन ने सीताराम
खीची के पक्ष में मतदान किया। ऐसे मे कांग्रेस को जहॉ चेयरमैन पद के लिए 19 वोट मिले थे वही उपाध्यक्ष
पद के लिए 20 वोट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here