इतिहास में पहली बार रॉकेट को दुबारा से किया गया इस्तेमाल, सैटेलाइट छोड आया वापस

0
629

नई दिल्ली। अंतरिक्ष अनुसंधान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी रॉकेट को दुबारा से इस्तेमाल किया गया है। टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क की स्पेस एजेंसी स्पेस एक्स ने पहले से इस्तेमाल किए गए रॉकेट फालकॉन 9 को दुबारा से स्पेस में भेजा है। यह वही रॉकेट है जो लॉन्च के बाद वापस आ जाता है। यह रॉकेट फ्लोरिडा से लॉन्च किया गया और इसके जरिए स्पेस एक्स ने अंतरिक्ष की कक्षा में संचार सैटेलाइट भेजा है। दिलचस्प यह है कि संचार सैटेलाइट को अंतरिक्ष कक्षा में स्थापित करने के बाद यह रॉकेट वापस जमीन पर आ गया। इसे एटलांटिक ओशियन में स्पेस एक्स के फ्लोटिंग शिप पर सफलतापूर्वक लैंड कराया गया। यही रॉकेट पिछले साल अप्रेल में लॉन्च किया गया था, यानी इस रॉकेट से दो बार सैटेलाइट स्पेस में भेजे गए। रॉकेट लैंड होने के बाद स्पेस एक्स के सीईओ एलॉन मस्क ने लाइव स्ट्रीम के जरिए लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस मिशन के पूरे होने पर कहा, इसका मतलब आप ऑर्बिटल क्लास बूस्टर को दुबारा उड़ा सकते हैं जो रॉकेट का सबसे महंगा पार्ट होता है। यह स्पेसफाइट में क्रांति लाने वाला है। गौरतलब है कि स्पेस एक्स इस मिशन के लिए पिछले छह साल से काम कर रहा है। इसे 2011 की शुरुआत में शुरू किया गया था। इस सफल री-लॉन्च के बाद अब एक बार भेजे गए रॉकेट को दुबारा से री लॉन्च करने का रास्ता साफ होता दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here