चेतन सैनी हत्याकांड की सीबीआई जाँच के लिए सर्व समाज ने उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

0
347

जयपुर (चाकसू)। सर्व समाज द्वारा उपखंड अधिकारी रणजीसिंह गोदारा को मुख्यमंत्री के नाम चेतन सैनी हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग का ज्ञापन सौपा गया। जयपुर में नाहरगढ़ स्थित किले पर 24 नवम्बर को किले की दीवार पर चेतन सैनी उम्र 30 वर्ष का शव लटकता हुआ मिला और उसे पद्मावती फिल्म के विरोध से जोड़ कर देखा गया। सर्व समाज के लोगो ने इसकी सीबीआई जाँच करवाने की मांग की। ज्ञापन देते समय पूर्व कृषि मण्डी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, रामधन मोड़ा, विनोद राजोरिया, विक्की सावरिया, तोशिफ खान, राजेश चौधरी, रामवतार चावडिया,  गिराज बैरवा, महेंद्र चौधरी, कोमल सैनी, विनोद सैनी, रामवतार जादम, हनुमान सिंह सैनी, कमल मीणा, अमित बाहेती,  रमेश मीणा, सूरज प्रजापत, नवरत्न सैनी, रामेशवर जाट, गजानंद लोदा, रामनारायण कोली, गणेश सैनी, रामजीलाल बेरवा, गणेश चौधरी, विनोद जाट, रूपचन्द जादम सहित कई लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here