चाकसू उपखंड में फसे प्रवासियों को ट्रैन से घरों के लिए किया रवाना

0
58

चाकसू। विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने के कारण कोरोना के संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है।
इस बीच प्रवासी श्रमिको को उनके घर भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। चाकसू उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण व तहसीलदार चाकसू श्रीमति अर्शदीप बरार ने शनिवार को उपखण्ड क्षेत्र चाकसू में लोकडाउन में फंसे कानपुर, उत्तरप्रदेश के 39 श्रमिको का मेडिकल चेकअप करवाकर व उनको खाना देकर फागी मोड़ बस स्टेण्ड चाकसू से रेलवे स्टेशन के लिये बस द्वारा रवाना किया जो रात्रि 11 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन से रेल द्वारा अपने – अपने निवास स्थान के लिए रवाना होंगे । वही झारखण्ड जाने वाले 40 श्रमिको की तहसीलदार चाकसू व तहसीलदार कोटखावदा से चिन्हित करवाकर उनकी मेडिकल जाँच करवा ली गई है । जिनको रविवार को बस द्वारा चाकसू से रेलवे स्टेशन के लिये रवाना किया जायेगा, ताकि वे अपने निवास स्थान पर पहुंच सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here