कोरोना को लेकर चाकसू के पत्रकारों में भय, जाने क्या है मामला…

0
32

चाकसू। राहोली में खेतीबाडी का काम करने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राहोली और तामडिया में भय का माहौल है। सूचना के अनुसार पॉजिटिव मिला व्यक्ति दोनो जगह लगातार घूमता रहा है। हालाकि चिकित्सा विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये दोनो जगह के करीब 80 लोगो की स्क्रीनिंग कर उन्हे होम क्वारेंटाइन कर दिया है और सतत निगरानी शुरु कर दी है। मामला सामने आने के बाद अब चाकसू के पत्रकारों में भी कोरोना संक्रमण को लेकर भय व्याप्त हो गया है। इस भय का कारण भी साफ है क्योकि दो दिन पूर्व चाकसू कृषि मंडी में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी द्वारा कोरोना पीडितो की सहायता के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया था। इस शिविर में कस्बे व आसपास के गांवो के लोगो सहित तामडिया क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए थे और कवरेज के लिए स्थानीय पत्रकार भी वहॉ मौजूद थे। वैसे शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था। हालाकि मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी दी है कि तामडिया में स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षणो की पुष्टि नही हुई है लेकिन कई बार लक्षण देर से नजर आने के चलते पत्रकारो की चिंता लाजमी है। अब पत्रकारो ने विधायक सोलंकी से मांग की है कि समस्या को देखते हुए पत्रकारो का भी कोरोना टेस्ट सरकार की तरफ से करवाया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here