बड़े विडियो को इन तरीकों से भेजें वॉट्सएप पर

0
615

अपने दोस्तों को वॉट्सएप पर विडियो भेजते समय यह समस्या आती है कि विडियो बड़ा होने के कारण सेंड नहीं होता। वॉट्सएप से 15 एमबी तक विडियो भेजे जा सकते है उसके बाद बड़ी फाइल सेंड नहीं होती। अगर कैसे भी करके विडियो भेज भी दें तो उसकी क्वालिटी घट जाती है। आपको ऐसा तरीका बता रहे है जिससे दोस्तों के साथ आप पसंदीदा विडियो बेस्ट क्वालिटी में भेज पाएंगे। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सबसे पहले वीडियो कंप्रेस एप डाउनलोड करें। यह एप प्ले स्टोर में फ्री में उपलब्ध है। उसके बाद एप को ऑपन करें। वहां से जितना विडियो भेजना है उसे ट्रिम करके कंप्रेस करें।  इसके बाद आप बेहतर क्वालिटी के विडियो आसानी से भेज सकते है। इसके अलावा दूसरा तरीका है विडियो फाइल के एक्सटेंशन को चेंज करके विडियो भेजा जाए।  जिस वीडियो को भेजना हो उसे सलेक्ट कर लॉन्ग प्रेस करें। फिर फाइल रिनेम करें। वहां पर वीडियो के एक्सटेंशन को.mp4 से बदल कर .txt करें। ऐसा करने से आप बड़ा विडियो भी वॉट्सएप पर भेज सकते हैं। तीसरा उपाय है गूगल ड्राइव। अपने स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव एप को डाउनलोड करें। उसके बाद “+” निशान पर टैप करें। फिर  “Upload” पर टैप करें और वीडियो को अपलोड करें। अपलोड होने के बाद वीडियो लिंक को वॉट्सएप पर शेयर कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here