सचिन पायलट का जोर शोर के साथ स्वागत।

0
495

चाकसू (जयपुर)।  आज गरूडवासी बाइपास चौराहे पर प्रदेश कांग्रेस कमेठी के अध्यक्ष श्रीमान सचिन पायलट का जोर शोर के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इस मौखे पर पायलट साहब ने कार्यकर्ताओं को एक जुट रह कर पार्टी का काम करने को कहा और कहा कि अगली सरकार कांग्रेस की ही होगी, इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेठी के अध्यक्ष गंगाराम राम मीना, कृषि उपज मंडी अघ्यक्ष हरिनारायण चौधरी युवा कांग्रेस विधान सभा अघ्यक्ष डालू राम मीना ब्लाक सेवा दल के अध्यक्ष रामरतन सैनी लौकसभा महासचिव लालाराम धाकड लौकसभा सचिव धनराज साँवरिया विधान सभा महासचिव सुरेंद्र साँवरिया, युवा नेता विक्रम साँवरिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही दूसरी और टिगरिया रोड बाइपास पर पूर्व प्रधान बोदिलाल मीणा, पूर्व पालिका अध्य्क्ष राजेंद्र गुर्जर, विधान सभा महासचिव जयदेव गुर्जर, शहजाद नागोरी, विष्णु शर्मा, अहसान खान, नाथूलाल मीणा व युवा नेता करण गुर्जर ने पायलट का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here